ज्ञान भंडार

शहडोल लोकसभा उपचुनाव : मतदान केंद्रों पर हुआ मतदाताओं का स्वागत

शहडोल। शहडोल लोकसभा उपचुनाव के लिए शनिवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। संसदीय क्षेत्र के शहडोल जिले की जयसियंहनगर व जैतपुर, उमरिया जिले की बांधवगढ़ व मानपुर, अनूपपुर जिले की पुष्पराजगढ़, अनूपपुर व कोतमा एवं कटनी जिले की बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के 2070 मतदान केन्द्रों में 16 लाख 787 मतदाता मतदान करेंगे। दोपहर एक बजे तक शहडोल में 41 फीसदी मतदान हुआ।

voters_welcome_katni_20161119_93732_19_11_2016-1

संसदीय क्षेत्र के कटनी में बड़वारा विधानसभा के आदर्श मतदान केंद्र में मतदाताओं का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। आदर्श मतदान केंद्रों में वोटरों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। कांग्रेस विधायक सौरभ सिंह ने भी सुबह मतदान किया। कटनी में मतदान केंद्र क्रमांक 180, 57 में ईवीएम मशीन खराब होने के कारण बदली गईं। अनूपपुर में 1:30 बजे तक तीनों विधानसभा में 38 फीसदी मतदान हुआ।

खुद थाने पहुंच गए थे विधायक

कटनी में कांग्रेस विधायक सौरभ सिंह से पुलिस ने कहा था कि आप चुनाव में व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं। इस पर विधायक ने कहा कि मैं व्यवधान उत्पन्न नहीं कर रहा हूं और अगर आप कहें तो में थाने आ जाता हूं। ऐसा कहकर विधायक सौरभ सिंह बड़वारा थाने पहुंच गए। पुलिस के अनुसार विधायक को हिरासत में नहीं लिया गया था। वे स्वयं वहां पहुंचे थे, करीब 20 मिनट रुकने के बाद वे वापस चले गए।

उमरिया विधानसभा के बिजौरी गांव में 110 वर्षीय महिला रामरती ने भी मतदान किया। बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवरी हटाई में 101 वर्ष की महिला मतदान किया, महिला का नाम द्रोपति बाई है। वहीं सारंगपुर में मतदान करने पहुंची 103 वर्ष की महिला छोटी बाई मतदान करने पहुंची।

कुछ मतदान केंद्रों पर मशीनें खराब होने से बदली गई। बैटरी की वजह से एक दर्जन मशीनें करीब 9 बजे तक चालू की जा सकीं। शहडोल के सोनवर्षा के ग्रामीण मतदान का बहिष्कार कर दिया, बाद में अधिकारियों ने उन्हें समझाइश दी जिसके बाद गांव में मतदान शुरू हुआ।

चुनाव में नौ हजार मतदान कर्मी और आठ हजार सुरक्षा जवान तैनात किए गए हैं। मतदान को लेकर शहडोल संसदीय क्षेत्र की सीमाओं को सील कर दिया गया है और सघन चेकिंग अभियान भी चल रहा है। प्रशासन व निर्वाचन आयोग की टीम व्यवस्था पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।

मतदान के लिए दो ईवीएम

मतदान के लिए दो ईवीएम का इस्तेमाल किया जा रहा है। एक ईवीएम में 16 बटन है। पहले ईवीएम में 16 प्रत्याशियों के नाम होंगे और दूसरे में एक प्रत्याशी और नोटा का बटन है। ईवीएम पर हिन्दी व अंग्रेजी में प्रत्याशी का नाम है। इसके अलावा पहली बार प्रत्याशियों की तस्वीर लगाई गई है और अंत में प्रत्याशी का चुनाव चिन्ह है। ईवीएम में मतदाता का क्रमांक ब्रेल लिपि में लिखा है ताकि नेत्रहीन मतदाता पहचान सकें।

17 प्रत्याशी मैदान में

उपचुनाव में 17 प्रत्याशी मैदान में है। मुख्य मुकाबला कांग्रेस की हिमाद्री सिंह और भाजपा के ज्ञान सिंह के बीच है। इसके अलावा मुकाबले में गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के हीरा सिंह मरकाम, कम्युनिष्ठ पार्टी ऑफ इंडिया के परमेश्वर सिंह, भारतीय जन शक्ति चेतना पार्टी के अमित पड़वार, ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक पार्टी के कैलाश कोल, लोक जनशक्ति पार्टी के कृष्ण पाल सिंह, अपना दल के सज्जन सिंह हैं। 9 निर्दलीय उम्मीदवार भी उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button