राष्ट्रीय

शहरी इलाकों के पास जंगली हाथियों ने डाला डेरा, लोगों का घर से निकलना दूभर

elephant-गुमला. झारखंड के खूंटी में पिछले तीन दिनों से शहरी इलाकों के आसपास के जंगलों में लगभग 18 जंगली हाथियों का झुंड डेरा जमाए हुए है, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत है.

हालांकि, जंगली हाथियों के झुंड को देखने का उत्साह भी लोगों में काफी है, लेकिन हाथियों के उत्पात को लेकर लोगों में डर है. जंगली हाथियों को दूर के जंगलों में भगाए जाने को लेकर स्थानीय वन विभाग ने तैयारियां भी शुरू कर दी है.

कई उपाय किए भी हैं, लेकिन विभाग की टीम इन्हें बहुत दूर तक खदेड़ पाने में नाकाम रही है. विभागीय कर्मचारियों ने उम्मीद जताई है कि शाम होने के बाद धीरे-धीरे उन्हें दूर के जंगलों में भेजने की कोशिश की जा रही है.

कुछ ग्रामीणों ने कुछ जगहों पर हाथियों के झुंड के कारण कुछ नुकसान होने की भी शिकायत की है. वन विभाग ने इन हाथियों के तोरपा के जंगलों से खूंटी और मुरहू में आने का दावा किया है.

Related Articles

Back to top button