नई दिल्ली: बिहार के बाहुबली आरजेडी नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन के जेल से बाहर आ जाने के बाद बिहार की राजनीति भी शहाबुद्दीन के बाहर आ जाने से गरमा गई है। जानकारी मुताबिक शहाबुद्दीन की जमानत के खिलाफ बिहार सरकार सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगी। सरकार शहाबुद्दीन की जमानत को रद्द कराने की कोशिश करेगी। शहाबुद्दीन के मामले में राज्य की नीतीश सरकार ने नीतिगत फैसला लिया है। बिहार की सत्तारूढ़ जेदयू-आरजेडी की महागठबंधन सरकार में भी इसको लेकर अब दरार पढ़ती नजर आ रही है। मीडिया खबरों के मुताबिक जल्द जेदयू शहाबुद्दीन की जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकती है। खबरों के मुताबिक पार्टी इस मुद्दे पर गंभीर नजर आ रही है और सख्त रूख अपनाने को तैयार है।
मो. कैफ को भी किया जा सकता है जल्दी गिरफ्तार
खबरों की माने तो पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या का दोषी और शहाबुद्दीन का करीबी मो. कैफ भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और शहाबुद्दीन से उसकी कीरीब को सबूत के तौर इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं, जेल से बाहर आने के बाद से शहाबुद्दीन का पुराना रूप देखा जा रहा है जिस कारण से जल्द पार्टी से कदम उठा सकती है।