शहाबुद्दीन मामले में कोर्ट के फैसले से राजद के जिला अध्यक्ष अंसतुष्ट
मोतिहारी.बिहार सीवान के राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम ने चर्चित तेजाब कांड में विशेष अदालत में पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को दोषी ठहराए जाने के फैसले पर असंतुष्टि जाहिर की है. राजद जिला कार्यालय व्हाइट हाउस में जिला राजद की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसके बाद परमात्मा राम ने कहा कि वे कोर्ट के फैसले से संतुष्ट नहीं हैं.
परमात्मा राम ने कहा कि जिस घटना में पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को आरोपित करते हुए दोषी करार दिया है. उस घटना के समय वे सीवान जेल में बंद थे और ऐसे में अगर उनके ऊपर जेल से बाहर आकर घटना को अंजाम देने का आरोप लगता है तो जेल प्रशासन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.
परमात्मा राम ने कहा कि वे न्याय और न्यायालय पर भरोसा करते हैं और विशेष कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपर कोर्ट में जाएंगे जहां से उन्हें पूरा विश्वास है कि पूर्व सांसद को इंसाफ मिलेगा और वे जेल से बाहर आ जाएंगे.