राज्य

शहीद की पत्नी बोली- सरकार कुछ करें, नहीं तो एक दिन सभी जवान शहीद हो जाएंगे

सोनीपत। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सोमवार को शहीद हुए सीआरपीएफ के एएसआई नरेश कुमार की पत्नी राजबाला का कहना है कि सरकार इन हमलों को रोके, अगर ऐसे ही चलता रहा तो सभी जवान शहीद हो जाएंगे। नरेश कुमार सोनीपत के गांव जैनपुर के रहने वाले थे। उनकी शहादत के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। घर में अकेले कमाने वाले थे नरेश…
शहीद की पत्नी बोली- सरकार कुछ करें, नहीं तो एक दिन सभी जवान शहीद हो जाएंगे
 
– गौरतलब है कि नरेश कुमार घर में अकेले कमाने वाले थे। उनका एक छोटा भाई है, जिसकी अभी शादी नहीं हो रखी है।
– 2 कमरों के मकान में परिवार रह रहा है। परिवार में उनकी पत्नी राजबाला, एक बड़ी बेटी और दो बेटे हैं। तीनों बच्चे अभी पढ़ाई कर रहे हैं।
 
रविवार को हुई थी आखिरी बार बात
– नरेश की पत्नी राजबाला ने बताया कि उनकी आखिरी बार बात रविवार को हुई थी। उस दिन भी ठीक से बात नहीं हो पाई थी क्योंकि मोबाइल में नेटवर्क न होने की वजह से फोन कट रहा था।
– नरेश कुमार 7 अप्रैल को छुट्टी पूरी कर छत्तीसगढ़ गए थे।
 
परिवार और बच्चों के लिए परिजनों ने उठाई मांग
– शहीद नरेश के परिवार व बच्चों के लिए परिजनों ने सरकार से गुहार लगाई है कि सरकार द्वारा उनकी सहायता के लिए आगे आना चाहिए।
– नरेश घर में अकेले कमाने वाले थे, उनके चले जाने के बाद परिवार के लिए सबसे बड़ी समस्या आर्थिक संकट की है। ऐसे में सरकार द्वारा परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी देनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button