राष्ट्रीयलखनऊ

शहीद की मां और पत्नी को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद

akhileshलखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सी.आर.पी.एफ. के शहीद जवान नेकपाल पाल के जालौन जनपद के तिरही ग्राम स्थित पैतृक आवास पहुंचकर उनके परिजनों से भेंट कर उन्हें ढाढस बँधाया। श्री यादव ने शहीद की माता तथा पत्नी को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के चेक प्रदान करते हुए उन्हें भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार हमेशा उनके साथ है। उन्होंने शहीद के परिजनों को आश्वस्त किया कि उनके परिवार के किसी एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने का हर सम्भव प्रयास किया जायेगा। इस मौके पर मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान श्री यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार बुन्देलखण्ड क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जालौन जनपद के राजकीय मेडिकल कॉलेज को वर्तमान सरकार ने प्रारम्भ कराया, जिसका लाभ क्षेत्र की जनता को मिलना शुरू हो गया है। बुन्देलखण्ड में सड़क, सिंचाई, विद्युत आदि को बढ़ावा देकर जनता को सहूलियत दी जा रही है। किसानों की सुविधा के लिए मण्डियों का निर्माण कराया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button