राष्ट्रीय
शहीद बीएसएफ जवान को दी श्रद्धांजलि
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/01/shaheed.jpg)
जम्मू : सांबा सेक्टर में पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद बीएसएफ जवान को बीएसएफ कैंपस पलौड़ा में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बीएसएफ के कांस्टेबल आर पी हजारे माउंड (मचान) पर डयूटी दे रहे थे। जब पाकिस्तानी स्नाइपर ने उन्हें गोली मारी। उन्हें तुरंत अस्पमाल ले जाया गया पर उनकी मौत हो गई। हजारे महाराष्ट्र के रहने वाले थे। उनका शव उनके पैतृक गांव भेज दिया गया है और वहीं पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा। पाकिस्तानी रेंजर्स हीरानगर और सांबा सेक्टर में देर रात तक गोलीबारी करते रहे।