राज्यराष्ट्रीय

शहीद लेफ्टिनेंट कर्नल का पार्थिव शरीर रांची पहुंचा

ranchi shahidरांची: जम्मू कश्मीर के उरी में सेना के कैंप पर आतंकी हमले में शहीद हुए लेफ्टिनेंट कर्नल संकल्प कुमार शुक्ला का पा​र्थिव शरीर शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे वायुसेना के विशेष विमान से रांची लाया गया। हवाई अड्डे पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, नेता प्रतिपक्ष अर्जुन मुंडा, कई गणमान्य व्यक्ति, शहीद के परिजन और सेना के अधिकारी तथा जवान बड़ी संख्या में मौजूद थे। शहीद के पार्थिव शरीर को फूलों से सजे ट्रक पर रखा गया। इसके बाद उसे बूटी मोड़ के कृष्णा नगर स्थित शहीद के घर तक लाया गया। ट्रक के पीछे सेना की गाड़ियों के अलावा शहीद के साथियों, परिचितों और आम रांची वासियों की गाड़ियां थीं। गाड़ियों का यह काफिला रात करीब 10.30 बजे आवास पर पहुंचा। वहां बड़ी संख्या में लोग जमा थे। शहीद की अंत्येष्टि रविवार को होगी।

Related Articles

Back to top button