फीचर्डराष्ट्रीय

शहीद JCO का बदला, 3 पाकिस्तानी सैनिकों को किया ढेर

One milltant killed during muldari  encounter in handwara  photo/ firdous khan

नई दिल्ली: पाकिस्तान पिछले काफी दिनों से भारत के नर्म स्वभाव का फायदा उठा रहा है। पिछले दो महीनों से पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। गत मंगलवार को पुंछ के बाद नौगाम में पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया। इस गोलाबारी में एक जे.सी.ओ. शहीद हो गया, वहीं जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने मुहंतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान के तीन सैनिकों को मार गिराया।सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी रेंजर्स ने दोहपर एक बजे बारामुला जिले के नौगाम इलाके में सीमापार से फायरिंग शुरू कर दी। इस गोलीबारी में भारतीय खेमे से एक जूनियर कमिशन अफसर शहीद हो गया है। सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि नियंत्रण रेखा के पास नौगाम सैक्टर में जे.सी.ओ. को पाकिस्तानी सेना के एक स्नाइपर ने गोली मार दी जिन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

Related Articles

Back to top button