राष्ट्रीय

शांत प्रकाश जाटव ने की मांग, भारतीय सेना में चमार रेजीमेंट पुन स्थापित करया जाये

गजियबाद: भारतीय सेना में चमार रेजीमेंट के बहाली को लेकर भाजापा के अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय प्रशिक्षण प्रभारी शांत प्रकाश जाटव ने पी एम् को पत्र लिखकर अंग्रेज़ो द्दारा प्रतिबंधित चामर रेजीमेंट की भारतीय सेना में पुनः बहाली की माँग की है।शांत प्रकाश जाटव ने की मांग, भारतीय सेना में चमार रेजीमेंट पुन स्थापित करया जाये

शांत प्रकाश जाटव ने पी एम् का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पत्र में चमार रेजीमेंट पर प्रतिबंध लगाये जाने की परिस्थितियों से अवगत करते हुए लिखा है की किस तरह आई एन ए से मुकाबले के लिये अंग्रेज़ो द्दारा चमार रेजीमेंट को कैप्टन मोहनलाल कुरील के नेतृत्व में सिंगापूर भेजा गया जहाँ कैप्टन मोहनलाल कुरील ने पाया की अंग्रेजो चमार रेजीमेंट के हाथो अपने ही देशवासियो को मरवा रहे । जिसके बाद कैप्टन मोहनलाल कुरील ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की इच्छानुसार चमार रेजीमेंट की आईएनए में शामिल कट अंग्रेज़ो के खिलाफ युद्ध लड़ने का निर्णय लिया।

जिसके बाद चमार रेजीमेंट को अंग्रेज़ो द्दारा प्रतिबंधित कर दिया गया। श्री जाटव ने पी एम् से अनुरोध किया है,की चमार रेजीमेंट की वीरता के गौरवशाली इतिहास को ध्यान में रखते हुए।
श्री जाटव जी के पत्र के अनुसार रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर ने उपर्युक्त मामले की जाँच करवा के भारतीय सेना में पुनः चमार रेजीमेंट स्थापित कराये जाने का आश्वासन दिया ।हेमंत महाजन की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button