टेक्नोलॉजी

शाओमी ने लांच किया 10 GB रैम वाला फ़ोन MI MIX-3, जाने क्या हैं फीचर

नई दिल्ली: चीन की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने इस साल मार्च में एमआई मिक्स 2एस को लॉन्च करने के बाद शाओमी ने अक्टूबर 2018 में अपनी मी मीक्स सीरीज के चौथे स्मार्टफोन यानी एमआई मिक्स 3 को लॉन्च किया। ये स्मार्टटफोन्स फ्रंट मैग्नेटिक कैमरा स्लाइडर और नो-नॉच, नो-चिन डिस्प्ले जैसे अपग्रेडेड डिजाइन फीचर्स के साथ आते हैं। इसकी सबसे बडी खासियत यह है कि इसमें 10 जीबी रैम मिलेगी। साथ ही इसमें 4 कैमरे दिए गए हैं। इस फोन में स्लाडर कैमरा दिया गया है। अब इसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही यह भारतीय बाजार में भी लांच किया जाएगा।
वहीं ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह दुनिया का पहला ‘कमर्शल 5जी फोन’ है। दरअसल, पिछले महीने ही शाओमी के एक एक्जिक्यूटिव ने ट्विटर पर 5जी एमआई मिक्स 3 फोन की तस्वीरें शेयर की थीं। हालांकि लॉन्च के समय शाओमी ने कथित पहले कमर्शल 5जी स्मार्टफोन एमआई मिक्स 3 का केवल 4जी वर्जन ही मिडिया के साथ शेयर किया था और कंपनी ने कहा है कि 5जी वेरियंट साल 2019 की पहली तिमाही में आ जाएगा। कहा जा रहा है कि इस फोन का 5जी वेरियंट सबसे पहले यूरोप में पेश किया जाएगा। हालांकि यह कहना जल्दबाजी होगी एमआई मिक्स 3 ही दुनिया का पहला 5जी स्मार्टफोन होगा। वहीं एमआई मिक्स 3 के 6 जीबी व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत करीब 34,800 रुपए, 8जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत करीब 37,900 रुपए, 8जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत करीब 42,100 रुपए तय की गई है। आपको बता दें कि इसका एक स्पेशल एडिशन भी है, जिसमें 10 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। जिसकी कीमत करीब 52,700 रुपए बताई जा रही है। प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय बाजार में इसकी कीमत चीन के मार्केट के बराबर ही होगी। डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड ओरियो 8.1 आधारित एमआईयूआई 10 मिलेगा।इसकी 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 बताया गया है। फोन में पावर के लिए 3850 एमएएच की बैटरी है। वहीं फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक भी शामिल किए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें डुअल 4जी वोल्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 15.0, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप सी चार्जिंग फीचर देखने को मिलेंगे।

Related Articles

Back to top button