शादीशुदा प्रेमी और तलाकशुदा प्रेमिका की लव स्टोरी का खौफनाक The End

एजेन्सी/नीमच के चैनपुरा जंगल इलाके में 12 मार्च को मिली अज्ञात महिला की हत्या का खुलासा करते एक पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह मामला अवैध संबंधों का था, जिसमें प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी थी.
एसपी मनोज सिंह ने बताया कि, मृतिका की पहचान बघाना की रहने वाली 22 वर्षीय जाहिदा उर्फ खुशी पिता इकबाल के रूप में हुई थी. प्रारंभिक जांच के आधार पर मौत की वजह हत्या लग रही थी.
जिसकी तफ्तीश करने पर पता चला कि, बघाना निवासी शादीशुदा तरुण केथवास के तलाकशुदा जाहिदा से अवैध संबंध थे. जिस पर आरोपी तरुण से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि युवती शादी करने को लेकर दवाब बना रही थी और वह शादी करना नहीं चाहता था.
दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद होता रहता था. इसके बाद तरुण ने सुनियोजित तरीके से जाहिदा को ठिकाने लगाने की योजना बनाई और कामाख्या मंदिर के पास जंगल में ले जाकर उसकी पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी.
गौरतलब है कि जाहिदा की लाश संदिग्ध हालत में पुलिस को मिली थी. जिससे प्रथम दृट्या ही मामला हत्या का लग रहा था, लेकिन शिनाख्त नहीं होने पर लाश का पीएम करवा कर दफनाना पड़ा.
इसकी सूचना मृतिका के जब परिजनों को मिली, तो उनके दावा करने पर शव को निकलवा कर परिजनों को सौंप दिया गया.