शादी का झांसा देकर युवती को बनाया गर्भवती
शामली: कांधला में प्रेम-प्रंसग के चलते युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाकर अस्मत से खेलने वाले आरोपी युवक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग का लेकर पीड़िता अपने परिजनो के साथ थाने पंहुची। मामला उत्तराखंड से संबंधित होने के कारण पुलिस ने मामले से पल्ला झाड़ लिया। मुरादाबाद निवासी एक समुदाय की युवती हरिद्वार में रहकर शिक्षा ग्रहण कर रही थी। उसी दौरान युवती की मुलाकात गांव भभीसा निवासी युवक के साथ हो गई। दोंनो के बीच प्रेम-प्रंसग बढ़ गया। आरोप है कि युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर यौन-संबध बना लिए।जिसके चलते युवती तीन माह की गर्भवती हो गई। युवती के द्वारा शादी का दबाव बनाने पर युवक ने हरिद्वार के एक मन्दिर मे जाकर शादी कर ली। आरोप है कि जैसे ही युवक के परिजनों को दोनों की शादी व विवाहिता के गर्भवती होने का पता चला तो युवक के परिजनों ने हरिद्वार पहुंचकर युवती का गर्भपात कराने के बाद उससे हमेशा के लिए रिश्ता तोड़ते हुए युवक को अपने साथ गांव ले आए। युवती ने कडी मशक्कत के बाद युवक के गांव पता निकाल लिया। शनिवार को पीड़िता युवती अपने परिजनो के साथ थाने पंहुची और पुलिस को आरोपी युवक व उसके परिजनो के विरुद्ध नामजद तहरीर देते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले मे आरोपी युवक के परिजनो को थाने बुला लिया। मामले को लेकर दोनो पक्षों के बीच काफी देर तक वार्ता चली। लेकिन मामले का कोई नतीजा नही निकल सका और युवक के परिजन थाने से चले गए। मामले को लेकर पीड़िता युवती स्थानीय पुलिस से न्याय की गुहार लगाती रही। लेकिन पुलिस ने मामले को उत्तराखंड के हरिद्वार का बताकर थाने से टरका दिया।