
राजधानी के करधनी थाना इलाके में एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर देहशोषण करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने इस्तगास के जरिए पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट के मुताबिक पीडि़ता भीलवाड़ा मूल की है और अभी बैनाड़ रोड पर किराए के मकान में रहती है। पीडिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि बैनाड़ रोड निवासी आरोपी मुरलीधर चौधरी से उसकी पुरानी जान पहचान थी।
११ मार्च २०१६ की रात आरोपी नशे में धुत्त होकर उसके आवास पर आ गया और जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। पीडि़ता ने जब उसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे शादी करने का झांसा दिया। इसके बाद आरोपी ने कई बार उसका देहशोषण किया।
पीडि़ता ने जब आरोपी से शादी की बात कही तो आनाकानी करने लगा और पीडि़ता के साथ गाली गलौच और मारपीट की। इसके बाद पीडि़ता ने इस्तगासे के जरिए थाने में आरोपी के खिलाफ देहशोषण का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।