ज्ञान भंडार
शादी के कार्ड बांट रहे स्टूडेंट की ऐसे हो गई मौत,
अलवर।मूंगसका में बाइक पर बुआ की शादी के कार्ड बांटने जा रही एक स्टूडेंट को ट्रक ने कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना के बाद करीब 30 मिनट तक स्टूडेंट का शव सड़क पर पड़ा रहा। ये है पूरा मामला….
– अलवर के मूंगस्का में यह घटना हुई तो बवाल हो गया।
– स्टूडेंट प्रवीण कुमार कुम्हार निवासी जटथल रेवाड़ी हरियाणा का शव सड़क पर ही पड़ा रहा।
– स्टूडेंट प्रवीण कुमार कुम्हार निवासी जटथल रेवाड़ी हरियाणा का शव सड़क पर ही पड़ा रहा।
– एनईबी थाना पुलिस से जब पार्षद सुरजीत सिंह भमलोत सड़क पर डिवाइडर के अभाव में स्टूडेंट की मौत की बात कहीं तो थानाधिकारी भड़क गए और उनके साथ हाथापाई कर दी।
– नगर परिषद सभापति अशोक खन्ना के नेतृत्व में करीब दो दर्जन पार्षद एसपी राहुल प्रकाश से मिले और दोषी थानाधिकारी देवेंद्र प्रताप के निलंबन की मांग की।
– एसपी ने पार्षदों को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
प्रवीण बी-फार्मा कर रहा था
– स्टूडेंट प्रवीण कुमार एमआईए स्थित सिद्धी विनायक कॉलेज से बी-फार्मा की पढ़ाई कर रहा था। वह लाजपत नगर में अपने दोस्तों के साथ किराए के मकान में रहता था।
– प्रवीण के फ्रैंड राकेश शर्मा ने बताया प्रवीण अपने दोस्त लोकेश की बाइक मांग कर कमरे से गया था और उसकी दुर्घटना में मौत हो गई।
– प्रवीण का छोटा भाई मोनू गांव में पढ़ता है। उसके पिता अपने गांव में ही मेडिकल की दुकान करते हैं।