मनोरंजन
शादी के बाद काम नहीं करना चाहती यह टीवी एक्ट्रेस, ‘नए मेहमान’ का रही हैं इन्तजार

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की जिंदगी शादी के बाद काफी बदल गई है और वह इससे खुश हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वह अपनी जिंदगी के सबसे अच्छे पड़ाव पर हैं। अब तो उन्होंने ऐसी बात कह दी है जिसे जानने के बाद उनके फैंस को खुशी भी होगी और तकलीफ भी।

दीपिका कक्कड़ ने यह भी बताया वह अगले साल बच्चे की उम्मीद कर रही हैं। एक्ट्रेस से जब फैमिली प्लानिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘इस साल मदर्स डे पर मैंने जितनी महिलाओं को बधाई दी, उनमें से 90 फीसदी ने कहा कि मैं भी जल्द उनके क्लब में शामिल हो जाऊं। मगर मेरी शादी अभी हुई है। अगले साल हम बेबी प्लान करेंगे।’
दीपिका कक्कड़ इन दिनों हॉरर शो ‘कयामत की रात’ में काम कर रही हैं। शो में वह सुहासिनी नाम की महिला का किरदार निभा रही हैं। कहानी के मौजूदा ट्रैक के मुताबिक सुहासिनी की मौत हो चुकी है मगर बीच-बीच में उनके सीन्स दिखाए जाते रहेंगे। दीपिका ने सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ से एक्टिंग डेब्यू किया था। इसी शो ने उन्हें घर घर में मशहूर कर दिया था।
दीपिका उस समय चर्चा में आई थीं जब उन्होंने शादी के लिए अपना धर्म परिवर्तन किया था। वह हिंदू से मुस्लिम बन गई थीं और उन्होंने अपना नाम फैजा इब्राहिम रख लिया था। उन्होंने टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम संग 22 फरवरी को शादी की। शोएब उनके दूसरे पति हैं। इससे पहले उनकी शादी रौनक मेहता से हुई थी मगर दो साल के अंदर वह रिश्ता टूट गया था।