शादी के बाद भज्जी ने शेयर की गीता संग Selfie
दस्तक टाइम्स/एजेंसी –
नई दिल्ली: टीम इंडिया के फिरकी गेंदबाज हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया के जरीए फेसबुक पर एक फोटो अपलोड की है जिसमें वह अपनी पत्नी गीता के साथ सेल्फी ले रहे है। शादी के बाद यह पहली फोटो है जिसे हरभजन सिंह ने अपने फैंस के लिए शेयर की है। इस तस्वीर में गीता और हरभजन सिंह एक साथ काफी खुशी लग रहे थे और हरभजन सिंह ने पिंक कलर का कुर्ता पहना हुआ है। आपको बता दें क हरभजन सिंह ने अपनी प्रेमिका गीता बसरा के साथ संबंधों को और प्रगाढ़ बनाते हुए विवाह रचाया और जन्म जन्मांतर एक दूसरे के होने की कसमें खाई। फगवाड़ा के एक गुरुद्वारे में गीता और हरभजन ने सगे संबंधियों और करीबी मित्रों की मौजूदगी में पूरे रीति रिवाज से विवाह रचाया। हरभजन ने जहां आफ व्हाइट रंग की पारंपरिक शेरवानी और लाल रंग की पगड़ी पहनी जबकि गीता ने लाल और सुनहरे रंग का खूबसूरत लहंगा पहना हुआ था।
विवाह के बाद हरभजन ने अपने घुटनों पर बैठकर गीता से अपने प्यार का इजहार भी किया। विवाह समारोह में दोनों परिवारों के करीबी मेहमान ,दोस्त और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर एवं उनकी पत्नी अंजलि मौजूद रहे।