जीवनशैली

शादी के बाद हर लड़की को अपने पति के लिए जरुर करना चाहिए ये 5 काम

दोस्तों शादी एक अटूट बंधन होता हैं. एक बार शादी हो जाने के बाद आप अपने जीवनसाथी के साथ पूरी जिंदगी गुजरने के लिए वचनबढ हो जाते हैं. शादी के बाद दो अलग लोग एक ही छत के नीचे रहते हैं. ऐसे में इस बात की भी काफी संभावना होती हैं की दोनों की आपस में बने ना और उनके बीच लड़ाई झगड़ा हो जाए. या फिर विचारों में मतभेद की वजह से रिश्ते में खटास भी आ सकती हैं. ऐसे में कोई भी महिला ये नहीं चाहेगी की उसका बसा बसाया घर चाँद दिनों में ही उजड़ जाए. इसी बात को ध्यान में रखते हुए अज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स देने जा रहे हैं जो हर महिला को शादी के बाद पति के लिए विशेष रूप से कर लेनी चाहिए. यदि आप ये काम करती हैं तो निश्चित रूप से आपके और पति के बीच प्रेम और भी बढ़ जायेगा.

पहला काम: पति के दिल का रास्ता हमेशा उसके पेट से होकर जाता हैं. इसलिए आप शादी के बाद सबसे पहले ये पता करे की आपके पति को किस टाइप का भोजन पसंद हैं और उसकी फेवरेट डिश क्या हैं. आप एक अलग घर में अलग माहोल में रहकर आए हैं. ऐसे में आपके पति के घर खाने पीने में थोडा बहुत अंतर जरूर आएगा. इसलिए आप अपनी सास या किसी और से उनके खाने पीने की आदतों के बारे में पता कर ले. इस तरह आप उन्हें हमेशा खुश रख पाएंगी.

दुसरा काम: शादी के बाद आप दोनों के बीच कोई वैचारिक मतभेद ना हो इसलिए आप एक बार शान्ति से बैठ अपने विचार एक दुसरे को बता दे. साथ ही दोनों मिलकर ये तय कर ले की हम एक दुसरे के विचारों की इज्जत करेंगे. इस तरह यदि किसी बात को लेकर आप के मत अलग भी होते हैं तो तुरंत लड़ाई झगड़ा नहीं होगा और आप उस मसले को शांति से सुलझा सकते हैं.

तीसरा काम: शादी के बाद आपको पति के साथ पर्याप्त समय बिताना भी जरूरी होता हैं. ऐसा ना हो की आपका हस्बैंड काम में ही बीजी रहे और आप भी एनी चीजों में व्यस्त हो जाए और दोनों साथ बैठ कुछ पल मीठी बातें भी ना कर पाए. इसलिए अणि व्यस्तता भरी जिन्दगी में से कुछ पल साथ बैठ बातचीत करने के लिए फिक्स कर ले. इस तरह आप दोनों का रिलेशन मजबूत बना रहेगा.

चौथा काम: शादीशुदा जिन्दगी में रोमांस भी बेहद जरूरी होता हैं. इसलिए अपनी लाइफ को बोरिंग ना होने दे. समय समय आर एक दुसरे के साथ रोमांस भी करते रहे. इससे अप दोनों के बीच प्रेम बना रहेगा और कभी कोई धोखा भी नहीं देगा.

पांचवा काम: शादी के बाद घर खर्च कैसे चलाना हैं इस बात को लेकर पति के साथ प्लानिंग जरूर कर ले. आपके भविष्य के प्लान क्या होंगे और आप दोनों उसे कैसे हासिल करेंगे ये सभी योजना बना ले. इसका आपको भविष्य में फायदा मिलेगा और आपका परिवार सुखी रहेगा. बच्चों की प्लानिंग भी इसी हिसाब से करे.

Related Articles

Back to top button