मनोरंजन
शादी के बीच आलिया-रणबीर क्या सच में लेने जा रहे इतना बड़ा फैसला ?

बॉलीवुड डेक्स: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जल्द शादी के बंधन में बंध सकते हैं । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूएस में इलाज करवा रहे ऋषि कपूर अब पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। नीतू कपूर ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी है कि वो जल्द भारत लौटेंगे । खबर ये भी है कि ऋषि भारत आकर सबसे पहले रणबीर और आलिया की शादी करवाएंगे ।

रणबीर-आलिया की शादी को लेकर कपूर या भट्ट फैमिली की ओर से कोई बयान नहीं आया है । खबरों की मानें तो रणबीर ने शायद शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं । मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, रणबीर और आलिया न्यूयॉर्क में घर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं ।
इसकी जिम्मेदारी नीतू कपूर ने उठाई है । वो न्यूयॉर्क में अपने बेटे और होने वाली बहू के लिए घर खोज रही हैं । अक्सर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर न्यूयॉर्क जाते रहते हैं । दोनों को ये शहर बहुत पसंद है । खबर ये भी है कि रणबीर और आलिया शादी के बाद न्यूयॉर्क में ही सेटल हो जाएंगे ।

मुंबई के अलावा रणबीर और आलिया न्यूयॉर्क में भी अपना घर बसाएंगे । आलिया और रणबीर को लेकर आ रहीं शादी की खबर के मुताबिक, ऋषि कपूर के भारत आने के बाद कपूर और भट्ट परिवार पंडित से मिलेंगे । साथ ही उनसे शादी की डेट निकलवाएंगे । कोशिश यही है कि शादी की डेट अप्रैल में निकले।
दोनों परिवारों के बीच मेल-जोल और करीबियां अक्सर देखने को मिलती हैं । पिछले दिनों आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के प्री वेडिंग के लिए आलिया-रणबीर साथ में स्विटजरलैंड गए थे । यहां करण जौहर ने आलिया को रणबीर से जल्द शादी करने की सलाह दी थी ।