शादी के सीजन में सोना खरीदना हुआ महंगा, जानिए नए रेट
दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। कमजोर वैश्विक संकेतों के बावजूद घरेलू बाजार में शादियों के सीजन की मांग को पूरा करने के लिए सोना 225 रुपये बढ़कर 32450 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है।
व्यापारियों का मानना है कि सोने की कीमतों में सुधार घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से शादी के सीजन में बढ़ी खरीदारी के चलते कीमतों को समर्थन मिला है। लेकिन कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते बढ़त सीमित हो गई। साथ ही फॉरेक्स मार्केट पर डॉलर के मुकाबले कमजोर होते रुपये ने आयात को महंगा कर दिया है।
वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.38 फीसद की कमजोरी के साथ 1324.70 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.42 फीसद की कमजोरी के साथ 16.60 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गया है।
चांदी तैयार की कीमतें 200 रुपये की तेजी के साथ 40700 रुपये प्रति किलोग्राम और सप्ताहिक आधारित डिलिवरी 100 रुपये की तेजी के साथ 39575 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है। चांदी के सिक्कों का भाव 75000 रुपये लिवाल और 76000 रुपये बिकवाल प्रति सैंकड़ा के स्तर पर स्थिर रहे हैं।