जीवनशैली
शादी से जुड़ा है शराब का कनेक्शन

शादी के कितने फायदे हैं ये तो आपके शादीशुदा दोस्त और घर वाले बताते ही आए हैं लेकिन अब तो शोधकर्ता भी इस बात को मानने लगे हैं। जानिए कैसे?
शराब जैसी मुश्किल से छूटने वाली लत सिर्फ शादी से ही छूट सकती है। शोधकर्ताओं का कहना है कि अकेले रहने वाले ज्यादा शराब पीते हैं जबकि शादीशुदा अपने जीवन से इतने खुश होते हैं कि मौकों पर ही पीते हैं।
यूनिवर्सिटी ऑफ वर्जीनिया ने कई हजार जोड़ों पर शोध किया और देखा कि वो कब और कितनी बार शराब को हाथ लगते हैं। शोध के बाद सामने आया कि वो लोग ज्यादा शराब पीते हैं जो अकेले हैं या फिर तलाक हो चुका है।
हालांकि ये कहना मुश्किल है कि शादी करके शराब की कितनी मात्रा कम की जा सकती है लेकिन इतना तय कि शादी के बाद शराब की लत कम हो जाती है।
दरअसल शादीशुदा जोड़े एक दूसरे के व्यवहार पर नजर रखते हैं और एक दूसरे का साथ देने के लिए प्रेरित होते हैं। शादी के बाद अधिकतर समय एक दूसरे के साथ बीतता है और कोई भी व्यक्ति इस मौके पर शराब को कम प्राथमिकता देना पसंद करेगा।
दरअसल शादीशुदा जोड़े एक दूसरे के व्यवहार पर नजर रखते हैं और एक दूसरे का साथ देने के लिए प्रेरित होते हैं। शादी के बाद अधिकतर समय एक दूसरे के साथ बीतता है और कोई भी व्यक्ति इस मौके पर शराब को कम प्राथमिकता देना पसंद करेगा।
शोध से साबित हुआ कि शादी के बाद लगभग एक साल तक व्यक्ति सोशल गैदरिंग में अच्छे खाने की तरफ झुके और सोशल ड्रिंकिंग का दौर चला। लेकिन ऐसे लोग पब और बार में जाकर घंटों बिताते नही देखे गए।
हालांकि अगर पति और पत्नी दोनों के शराब पीने की आदतों में ज्यादा अंतर न हो तो शराब की लत आसानी से नहीं छूटती। लेकिन पारंपरिक तौर पर शादी करने वालों में शराब की लत छूटती दिखाई दी है।
हालांकि अगर पति और पत्नी दोनों के शराब पीने की आदतों में ज्यादा अंतर न हो तो शराब की लत आसानी से नहीं छूटती। लेकिन पारंपरिक तौर पर शादी करने वालों में शराब की लत छूटती दिखाई दी है।
भारत जैसे देश में जहां शादी के बाद साल भर तक लोग रस्मों रिवाज में बिजी हो जाते हैं, शादी शराब की लत कम करने का अच्छा विकल्प हो सकता है।