मनोरंजन
शादी से पहले सरोगेसी से मां बनीं एकता कपूर, 3 साल पहले ऐसे भाई तुषार भी बने थे पैरेंट

फिल्म इंडस्ट्री से आज एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। तुषार कपूर तीन साल पहले सरोगेसी के जरिए पिता बन गए थे । अब उनकी बहन एकता कपूर भी मां बन गई हैं । जी हां, एकता कपूर के घर में एक बेटे का जन्म हुआ है । 43 साल की एकता सरोगेसी के जरिए मां बनी हैं ।
बेटे का जन्म 27 जनवरी को हुआ । मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टरों का कहना है कि बच्चा हेल्दी है और जल्द ही घर जा पाएगा । ये खुशखबरी खुद कपूर फैमिली की ओर से दी गई है ।

एकता कपूर के पिता दूसरी बार दादा बनने के बाद सातवें आसमान पर हैं । उम्मीद है कि एकता जल्द ही इस खुशखबरी को सोशल मीडिया के जरिए शेयर करेंगी । बता दें कि तुषार और एकता दोनों ने ही अभी तक शादी नहीं की है साल 2016 में तुषार एक बेटे लक्ष्य के पिता बने थे ।
तुषार सिंगल पैरेंट हैं और अब उनकी बहन भी सिंगल पैरेंट बनकर काफी खुश हैं । एक इंटरव्यू में तुषार ने कहा था, ‘मैंने बहुत पहले सोचा था और अब मैं एक बेटे का पिता बन चुका हूं । हालांकि अभी मेरी शादी नहीं हुई है ।’
‘पता नहीं शादी कब होगी। मुझे लगता है कि समय बहुत जल्दी भाग रहा है और मैं फैमिली शुरू करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता था । अब मैं कभी भी शादी कर सकता हूं । इसलिए मैं पहले ही सिंगल पैरेंट बन गया ।’