स्पोर्ट्स

शानदार अर्धशतकीय पारी से कोहली ने रचा एक और विराट रिकॉर्ड

बैंगलोर :  बल्लेबाज विराट कोहली ने शुक्रवार को कोलकाता के खिलाफ 17वें मैच में 84 रन की धमाकेदार पारी खेलकर इंडियन टी-20 लीग में इतिहास रच दिया। इस 84 रन के साथ ही विराट कोहली (5110) इंडियन टी-20 लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने चेन्नई के धाकड़ खिलाड़ी सुरेश रैना (5086) को पीछे छोड़ दिया है।

इस तरह बनाया शानदार रिकॉर्ड 

जानकारी के अनुसार विराट ने 168 मैचों के 160 पारियों में 5110 रन बनाए हैं, जबकि चेन्नई के स्टार खिलाड़ी सुरेश रैना ने 180 मैचों के 176 पारियों में 5086 रन बनाए हैं। विराट ने कोलकाता के खिलाफ इस मुकाबले में 49 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 84 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 171.42 का था।

17 वां रन बना रिकॉर्ड का साक्षी 

जानकारी के मुताबिक कोहली ने टी-20 में 8000 रन भी पूरे किए। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गए। कोहली ने आज के मैच में 17वां रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की। उनसे पहले भारतीयों बल्लेबाजों में सुरेश रैना (8110 रन) ने यह उपलब्धि हासिल की थी। बता दें कि मैच में विराट कोहली (84) और एबी डीविलियर्स (63) ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली थी.

Related Articles

Back to top button