नई दिल्ली : साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डि विलियर्स ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। बुधवार को एबी ने अपने अधिकारिक टि्वटर अकाउंट पर एक विडियो शेयर करते हुए कहा, आज मैंने एक बड़ा फैसला किया है। इसके साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर दी। क्रिकेट फैन्स के लिए यह खबर हैरान करने वाली है। 34 वर्षीय डि विलियर्स दुनिया के टॉप दर्जे के फिट खिलाड़ियों में शुमार हैं और उन्होंने अचानक क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। अपने 14 साल के इंटरनैशनल करियर में डिविलियर्स ने 114 टेस्ट मैच में 22 शतक समेत 50.66 के एवरेज से 8765 रन बनाए। वहीं 220 वनडे में उन्होंने 53.5 के औसत से 9577 रन बनाए। इंटरनैशनल टी20 में भी उनके आंकड़े बेजोड़ रहे हैं। 78 टी20I खेलकर इस खिलाड़ी ने 10 फिफ्टी समेत 1672 रन अपने नाम किए हैं। हाल ही में वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा थे, जहां उनकी टीम प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई थी। 2019 वर्ल्ड कप से पहले डि विलियर्स का अचानक संन्यास लेना साउथ अफ्रीका के वर्ल्ड कप मिशन को एक झटका है। वह अगले साल इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए अफ्रीकी टीम के मास्टर प्लान का हिस्सा लग रहे थे। अपने विडियो में डि विलियर्स ने कहा, ‘मेरी पारी पूरी हुई, और ईमानदारी से कहूं, तो मैं थक गया हूं। यह मुश्किल निर्णय था, मैंने इस पर लंबे समय तक विचार किया और अब मैं रिटायरमेंट लेना चाहता हूं, बावजूद इसके कि मैं अभी शानदार क्रिकेट खेल रहा हूं। डि विलियर्स ने कहा, हाल ही हमने भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार सीरीज जीती और अब महसूस कर रहा हूं कि क्रिकेट छोड़ने का यह सही समय है। दुनिया में 360 डिग्री बैटिंग करने के लिए मशहूर डिविलियर्स ने 30 मार्च 2018 को आखिरी बार इंटरनैशनल क्रिकेट का कोई मैच खेला था। जोहानिसबर्ग में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए इस टेस्ट में उन्होंने कुल 75 रन बनाए थे।