जीवनशैली

शानदार सोललेस फीट सैंडल्स, इस ज्वैलरी से पैर दिखेंगे बेहद खूबसूरत

वेsandals-566284b7b356a_lडिंग सीजन में इन दिनों सोललेस फीट सैंडल्स की डिमांड बढ़ी है। दरअसल यह एक तरह की ज्वैलरी है, जिसे  पायल की तरह पहना जाता है, अंतर सिर्फ यह है कि इसका एक सिला पैर की अंगुली तक जाता है। मार्केट में इसके कई वेरिएंट्स अवेलेबल हैं।

इस ज्वैलरी को तभी पहनें, जब आपको ज्यादा समय तक नंगे पैर रहना हो। यह ज्वैलरी फुटवियर का लुक देती है, इसलिए एक्स्ट्रा फुटवियर इसके ग्रेस को कम कर सकता है।

क्रिस्टल के साथ ही टरकॉइज बीड्स के सैंडल्स भीकाफी डिमांड में हैं। आप इनका कलर ड्रेस के कलर के हिसाब सेचुन  सकती हैं।sandals2-5662849e32c4a_l (1)

इस ज्वैलरी की आपके बाकी गहनों के साथ मैचिंग भी जरूरी है। पैटर्न और कॉम्बिनेशन का भी ध्यान रखें।sandals3-56628494476ee_l

इसे घर पर खुद भी तैयार किया जा सकता है। इसके लिए आप एंकलेट्स, बीड्स की माला और यूजलेस ज्वैलरी का इस्तेमाल करें।feet-jewellery-566284d133305_l

यदि आप क्रिएटिव हैं तो इसके साथ अपने सिंपल फुटवियर को इम्बैड भी कर सकती हैं।

 

Related Articles

Back to top button