शामली फायरिंगः 10 आरोपी पहचाने, 3 गिरफ्तार
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/02/acr468-56b7925c2c09cchriminal.jpg)
दस्तक टाइम्स एजेन्सी/हर्ष फायरिंग प्रकरण में 10 आरोपियों की पहचान हो गई है। वीडियो रिकार्डिंग देखने के बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपियों को जेल भेज दिया, जबकि तीसरे से पूछताछ चल रही है।
कैराना में ब्लाक कार्यालय के बाहर जमकर हर्ष फायरिंग की गई थी। कुछ लोगों ने लाइसेंसी हथियारों से, तो कुछ ने अवैध हथियारों से फायरिंग की थी। फायरिंग के दौरान गोली लगने से कैराना निवासी बालक समी की मौत हो गई थी।
मामले में केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान का प्रयास शुरू किया। घटना के दौरान हुई वीडियो रिकार्डिंग की फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने 10 आरोपियों को पहचान लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा ने बताया कि पहचाने गए आरोपियों में से शादाब निवासी नकुड़, राकिब निवासी गंगोह (सहारनपुर) तथा अहसान निवासी ग्राम भूरा (कैराना) को गिरफ्तार कर लिया गया है।
तीनों आरोपियों को झिंझाना रोड से दबोचा गया। आरोपियों से 315 बोर का एक-एक तमंचा और दो-दो कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपियों में से राकिब और शादाब को मंगलवार दोपहर बाद कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। अहसान से अभी पूछताछ चल रही है।
हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से समी की मौत के मामले में बालक के चाचा इकबाल की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। उसमें ब्लाक प्रमुख पति गय्यूर अली सहित पांच लोगों को नामजद किया था। इन पांचों आरोपियों में से किसी को भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें लगी हुई हैं, जल्दी ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।