शामली में गैस रिसाव से प्रभावित 49 बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा गया
लखनऊ : जनपद शामली में आज प्रातः गैस रिसाव की घटना में 57 स्कूली बच्चे प्रभावित हुए, जिन्हें आंखों में जलन व सांस लेने में कठिनाई के चलते प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल तथा निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। जनपद शामली के जिलाधिकारी द्वारा उपलब्ध करायी गयी जानकारी के आधार पर राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार इन 57 बच्चों में से 8 बच्चों को एहतियातन अण्डर आॅब्जर्वेशन रखा गया है। शीघ्र ही इन्हें भी डिस्चार्ज करके घर भेज दिया जाएगा, जबकि 49 बच्चों को प्राथमिक उपचार के उपरान्त घर भेजा जा चुका है।
प्रवक्ता ने कहा कि घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस, प्रशासन, डायल 100 की गाड़ियों व स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों की टीम को मौके पर भेजा गया। उन्होंने कहा कि सभी बच्चों का स्वास्थ्य सामान्य है और उनके अभिभावकों की सहमति से उनका उपचार करवाया गया है। स्थिति सामान्य है और चिकित्सकीय दृष्टि से किसी भी कार्रवाई की अब आवश्यकता नहीं रह गयी है। प्रवक्ता ने कहा कि राज्य सरकार स्थिति की लगातार माॅनीटरिंग कर रही है। कतिपय स्रोतों में 300 या उससे अधिक बच्चों के प्रभावित होने की संख्या बतायी गयी है, जो सही नहीं है।