उत्तर प्रदेश
शामली में स्कूल के बाहर छात्र की गोलीमार कर हत्या
शामली : जिले में आज अज्ञात बदमाशों ने एक स्कूल के बाहर 11 वीं कक्षा के एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी।पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान जिले के डूंगर गांव निवासी प्रेयांशु के रूप में की गयी है। कंधला के क्षेत्राधिकारी राजेश तिवारी ने बताया कि नेशनल इंटर कॉलेज के बाहर आज सुबह उसे गोली मार दी गयी। उन्होंने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया। तिवारी ने बताया कि इस बीच, इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी और अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है।