अद्धयात्म

शारदीय नवरात्र 28 मार्च से शुरू

नई दिल्ली (एजेंसी)| शारदीय नवरात्र पर्व 28 मार्च से शुरू हो रहा है। मंगलवार को सुबह 8:27 से शुभ मुहूर्त पर नवरात्रि शुरु हो जाएगी। शक्ति की उपासना के इस पर्व मैं नो शक्तियों की नवधा भक्ति सारे देश में बड़े जोर-शोर से भक्त मां के नौ स्वरूपों की भक्ति करते हैं। सारे देश भर में धार्मिक अनुष्ठानों का तांता लगा होता है। लोग माता के दर्शन करने दूर-दूर मां के मंदिरों में पहुंचते हैं|

शारदीय नवरात्र 28 मार्च से शुरू

घट स्थापना का मुहूर्त

चेत्र शुक्ल प्रतिपदा का क्षय इस वर्ष हुआ है। प्रतिप्रदा 28 मार्च 2017 मंगलवार को प्रात: 8:27 पर प्रारंभ होकर मंगलवार अर्ध रात्रि अगले दिन सूर्योदय पूर्व के प्रात: 6.24 पर समाप्त हो रही है। मंगलवार तथा बुधवार दोनों ही दिन प्रतिपदा उदय व्यापिनी नहीं बनी है। जिसके कारण वसंत नवरात्र चैत्र कृष्ण अमावस्या विक्रम संवत 2073 28 मार्च मंगलवार को प्रात: 8.27 के बाद दूसरे दिन प्रात: 6.24 तक कर सकते हैं। धर्म शास्त्रों में शक्ति की देवी मां शारदा का आवहान और घटस्थापना का सबसे अच्छा मुहूर्त प्रात: काल में ही करना श्रेष्ठ होगा ।

Related Articles

Back to top button