अन्तर्राष्ट्रीय

शारीरिक संबंध बनाने के लिए मुझसे माफी मांगें बिल क्लिंटन : मोनिका लेविंस्की

न्यूयॉर्क : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और व्हाइट हाउस की इंटर्न मोनिका लेविंस्की का सेक्स स्कैंडल दुनिया भर में चर्चित रहा। मोनिका ने इस मामले को दोबारा उठाया है। उन्होंने कहा कि जिस समय क्लिंटन ने उनसे शारीरिक संबंध बनाए थे, उस वक्त वह मात्र 21 वर्ष की थीं। उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा कि क्लिंटन को उनसे सीधी माफी मांगनी चाहिए। व्हाइट हाउस की पूर्व इंटर्न मोनिका लेविंस्की (45) ने अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के साथ अपने प्रेम संबंधों को लेकर कहा है कि हालांकि दोनों के बीच संबंध आपसी सहमति से बने थे, लेकिन पूर्व राष्ट्रपति ने उनका फायदा उठाया। मोनिका ने एक पत्रिका के लिए लिखे एक विशेष लेख में इसका जिक्र किया है। लेविंस्की ने लिखा है, मेरे और राष्ट्रपति क्लिंटन के बीच जो हुआ, मुझे उसका बहुत खेद है।

Related Articles

Back to top button