गोपालगंज। शहर के जादोपुर पथ स्थित केनरा बैंक की मुख्य शाखा में मंगलवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। बैंक में आग लगने से अफरा तफरी मच गयी। बैंक कर्मियो ने बिजली का कनेक्शन काट कर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बैंक के स्टोर रूप में रखे गए कुछ कंप्यूटर और कागजात जल गए। इस दौरान बैंक में अफरा तफरी मची रही। आग लगने से बैंक का कामकाज भी प्रभावित रहा। बताया जाता है कि मंगलवार को शहर के जादोपुर पथ स्थिति केनरा बैंक की मुख्य शाखा खुली ही थी कि शार्ट सर्किट से बैंक के स्टोर रूप में आग लग गयी। जब बैंक में आग लगी तक काफी संख्या में लोग बैंक में मौजूद थे। आग से बैंक में धुंआ भरते ही वहां अफरा तफरी मच गयी। आनन फानन में बैंक के कर्मियों ने बिजली का कनेक्शन काट कर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक स्टोर रूप में रखे गए कई कंप्यूटर और कागजात जल गए। आग लगने से बैंक का कामकाज भी प्रभावित रहा। इस संबंध में पूछे जाने पर शाखा प्रबंधक अवधेश कुमार ने बताया कि शार्ट सर्किट से स्टोर रूम में अचानक आग लग गयी थी। जिससे स्टोर रूप में रखे गए कुछ पुराने कंप्यूटर और कागजात जल गए हैं। हालंाकि बैंक के सभी महत्वपूर्ण कागजात सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि आग लगने से बैंक में ग्राहक सेवा लगभग दो घंटे तक बाधित रहा। आग पर काबू पाकर फिर से कामकाज शुरू किया गया।