व्यापार

शाहरख खान होंगे रिलायंस जियो के ब्रांड अंबेसडर

नई दिल्ली : फिल्म अभिनेता शाहरख खान, अरबपति मुकेश अंबानी की दूरसंचार इकाई रिलायंस जियो के ब्रांड अंबेस98443-shah-rukh-khanडर होंगे। कंपनी 27 दिसंबर को अपनी 4जी सेवाएं शुरू करेगी।

कंपनी हालांकि वाणिज्यिक तौर पर सेवाओं की शुरुआत मार्च-अप्रैल से करेगी और रविवार को सेवाओं की अनौपचारिक शुरुआत केवल रिलायंस इंडस्ट्रीज के कर्मचारियों के लिए होगी।

खान ने एक टीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैं उनका ब्रांड अंबेसडर हूं। मुकेश भाई ने इस बारे में मुझे बताया। वास्तव में उनके बच्चे यह कर रहे हैं। उनके तीनों बच्चे मेरे काफी करीब हैं।’ संपर्क किए जाने पर रिलायंस जियो के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘शाहरख खान 27 दिसंबर को जियो को लांच कर रहे हैं।’

Related Articles

Back to top button