अन्तर्राष्ट्रीयमनोरंजन

शाहरुख़ फिर लॉस एंजेलिस एयरपोर्ट पर लिए गए हिरासत में, अमेरिका ने मांगी माफी

shahrukhलॉस एंजेलिस: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान को एक बार फिर अमेरिका के लॉस एंजेलिस एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया. फिर जांच के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. अपने हिरासत में लिए जाने और छूटने की जानकारी खुद सुपरस्टार ने ट्विटर पर दी. इस पूरे मामले पर शाहरुख खान ने ट्वीट किया, “मैं पूरी तरह सुरक्षा के तरीकों को समझता, आज जो हालात हैं उसमें सुरक्षा का सम्मान करता हूं, लेकिन हर बार अमेरिकी आव्रजन विभाग द्वारा हिरासत में लिया जाना वाकई बहुत बुरा लगता है.” शाहरूख ने इसके बाद एक और ट्वीट में बताया कि हिरासत के दौरान एक अच्छी बात ये रही कि उन्होंने कुछ और नहीं पोकेमॉन पकड़े, क्योंकि जब उन्हें हिरासत में लिया गया तो वो पोकेमोन गो खेल रहे थे. शाहरुख खान यूरोप में इम्तियाज अली की फिल्म की शूटिंग के लिए गए हुए थे. वहां से अमेरिका आए थे.
इस घटना के बाद अमेरिका ने शाहरुख खान से माफी मांगी है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता निशा बिस्वाल ने कहा कि वो एयरपोर्ट पर परेशानी के लिए माफी मांगती हैं. उनका कहना है कि एयरपोर्ट पर अमेरिकी राजनयिक भी रोक जाते हैं. लॉस एंजेलिस एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए जाने के बाद शाहरुख खान ने कहा कि ये सामान्य सी घटना है और इसपर उन्हें कुछ नहीं कहना है. शाहरुख हिरासत में लिए जाने से आहत इसलिए हैं क्योंकि इससे पहले भी उन्हें अमेरिका में हिरासत में लिया जा चुका है. बीते सात साल में तीन बार शाहरुख खान को ऐसी परेशानी का सामना करना पड़ा है. न्यूयॉर्क एय़रपोर्ट पर 2012 में भी ऐसा ही वाकया हुआ था. तब उन्हें न्यूयॉर्क के हवाई अड्डे पर लगभग दो घंटे के लिए हिरासत में रखा गया. हालांकि बाद में अमेरिका ने खेद जताया था. 2009 में शाहरुख को न्यू जर्सी में रोका गया था.

Related Articles

Back to top button