मनोरंजन
शाहरुख खान की इस सलाह पर आज भी कायम हैं आलिया भट्ट

हालिया रिलीज फिल्म ‘गली ब्वॉय’ से सुर्खियां बटोर रहीं अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपने काम को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि हर फिल्म के करने के पीछे उनकी एक वजह है। यह वजह उन्हें शाहरुख खान से मिली है। आलिया ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि किंग खान ने उन्हें एक सलाह दी थी जिसकी राह पर वह आज तक चल रही हैं….

आलिया ने एक अंग्रेजी बॉलीवुड पोर्टल को दिए इंटरव्यू में बताया कि जिंदगी में रिस्क लेना बहुत जरूरी है, बतौर कलाकार जब तक आप कुछ करने का मन नहीं बना लेते तब तक आपको पता ही नहीं चल पाएगा कि आप किस काम के काबिल हैं। यह कहने के बाद आलिया ने कहा कि रिस्क का कोई सेंस नहीं होता बस लेना पड़ता है। आलिया ने कहा ‘ आपको अपनी ऑडियंस को समझना पड़ता है और जब हम कोई फिल्म साइन करते हैं तो हमे ये नहीं पता होता कि फिल्म हिट होगी भी या नहीं।’
उन्होंने आगे कहा ‘ मेरे लिए, मैं कहानी और किरदार से खुद को जोड़ती हूं और यही चीजे आपको आगे ले जाती है।रिक्स लेने पर आलिया ने बताया कि शाहरुख खान ने उन्हें एक बार सलाह दी थी कि रिस्क लो और कभी-कभी बेकार भी बनो, रिस्क लेना बेकार होने से बेहतर होता है। बस यह सोचकर काम करो की आप कोई स्टूपिड काम कर रहे हो और वो शायह अच्छा हो जाए।’
बता दें कि शाहरुख और आलिया को फिल्म ‘डियर जिंदगी’ में पहली बार एक साथ देखा गया था। लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं किया था। वहीं, आलिया अब फिल्म ‘कलंक’ में नजर आने वाली हैं। ‘गली ब्वॉय’ से पहले आलिया की फिल्म ‘राजी’ रिलीज हुई थी जिसकी फिल्म आलोचकों ने खूब तारीफ की थी।
वैसे आपको बता दें कि आजकल आलिया का नाम अभिनेता रणबीर कपूर संग खूब सूर्खियां बटोर रहा है। दोनों एक बड़ी फिल्म में साथ-साथ नजर भी आने वाले हैं। उनके अफेयर की चर्चा तब से होने से लगी जब वह किसी भी बॉलीवुड पार्टी और शादियों में एक साथ पहुंचने पर ट्रोल हुए।