शाहरुख खान की बेटी सुहाना सोशल मीडिया पर छाईं
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/04/SUHANA.jpg)
इन दिनों शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। दरअसल सुहाना की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, जिसे उनकी मम्मी गौरी खान ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया। उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा ‘हैविंग द टाइम ऑफ युवर लाइफ इन युवर टींस’! इस तस्वीर को फैंस द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है। इसके साथ ही सुहाना के प्रशंसकों ने तो उन्हें अपने पापा यानी शारहरुख खान की कार्बन कॉपी तक कह दिया है। बहुत ही कम उम्र में सुहाना को मिल रही प्रशंसा से सभी गदगद हैं। वैसे सुहाना की बॉडी लैंग्वेज भी कॉन्फिडेंस से लबरेज हैं। किंग खान शाहरुख की लाडली बेटी ने तो मानों अपने स्टाइल, स्टेटमेंट और फैशन सेंस से सभी को अपना दीवाना बना दिया है।
पिछले कुछ समय से सुहाना के मेकओवर, लुक और उनके ड्रेसिंग सेंस के तो शहर दर शहर में चर्चे हो रहे हैं। यहां आपको बतला दें कि कुछ दिनों पहले ही सुहाना अपने दोस्तों और मम्मी गौरी के साथ जब ताजमहल देखने गई थीं, तब भी उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं थीं, जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया था। वहीं दूसरी तरफ आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स को सपोर्ट करते हुए जब सुहाना दिखीं थीं तो लोगों ने शाहरुख से कहीं ज्यादा सुहाना को नजर भर-भर के देखा था। यही वजह है कि वो लगातार सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।