मनोरंजन

शाहरुख खान के साथ रोमांस कर चुकी हैं ‘बाहुबली’ की ‘राजमाता’

‘बाहुबली’ में राजामाता का किरदार निभाकर फेमस होने वाली राम्या कृष्‍णन आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं। राम्या कृष्‍णन अभी तक तकरीबन 200 फिल्मों में काम कर चुकी हैं लेकिन जो ख्याति उन्हें ‘बाहुबली’ ने दिलाई वो कोई और फिल्म नहीं दिला सकी। आज आलम ये है कि हर कोई राम्या‍ कृष्णन को राजमाता के किरदार से पहचानता है।

शाहरुख खान के साथ रोमांस कर चुकी हैं 'बाहुबली' की 'राजमाता'
आज हम आपको राम्या कृष्‍णन के बारे में कुछ ऐसी रोचक बातें बताएंगे जो आपने पहले कभी नहीं सुनी होंगी। राम्या भले ही बाहुबली के बाद फेमस हुई हों लेकिन वो पहले बॉलीवुड में बड़े-बड़े हीरो के साथ काम कर चुकी हैं।

राम रहीम के डेरे में थीं विषकन्याएं, जो साध्वियों को बाबा के पास जाने को कर देती थीं मजबूर

इन हीरो में शाहरुख खान, विनोद खन्ना, अमिताभ बच्चन और जैकी श्रॉफ शामिल हैं। इन सभी हीरो के साथ राम्या हॉट सीन दे चुकी हैं। उस समय राम्या का वजन भी इतना ज्यादा नहीं था। आपने भी राम्या को इन हीरो के साथ देखा होगा लेकिन लाइम लाइट में ना आने की वजह से उन्हें भुला दिया गया। 

शाहरुख खान- राम्या ने शाहरुख के साथ फिल्म चाहत में रोमांस किया था। इस फिल्म में शाहरुख के अपोजिट पूजा भट्ट थीं। फिल्म का गाना ‘दिल की तनहाई’ सुपरहिट हुआ था। इस फिल्म में राम्या को बहुत पसंद किया गया था

Dil Ki Tanhai Ko | Kumar Sanu | Chaahat | Shah Rukh Khan, Ramya Krishnan, Pooja Bhatt

 

Related Articles

Back to top button