शाहरुख खान को ‘KISS’ करने के सवाल पर भड़कीं कटरीना कैफ

इस शुक्रवार को छोड़ अगले शुक्रवार (21 दिसंबर) शाहरुख खान की बॉलीवुड में किस्मत तय करने वाली फिल्म जीरो रिलीज होने जा रही है। इससे पहले फिल्म में ग्लेमरस गर्ल का किरदार निभाने जा रही एक्ट्रेस कटरीना कैफ का फिल्म से जुड़ा बड़ा बयान सामने आया है। फिलहाल फिल्म की पूरी स्टारकास्ट प्रमोशन में व्यस्त है। ऐसे ही प्रमोशन के दौरान कटरीना से शाहरुख खान को ऑनस्क्रीन किस करने पर सवाल कर डाला..
जब कटरीना से पूछा गया है कि वह बहुत खुशनसीब है कि शाहरुख खान को किस करने वाली वह पहली एक्ट्रेस हैं तो इस पर कटरीना ने मजाकिया अंदाज में कहा कि ‘लकी मैं नहीं शाहरुख है।’ बता दें कि यह पहली बार नहीं जब कटरीना ने शाहरुख खान को किस किया है। इससे पहले साल 2012 में आई फिल्म जब तक है जान में भी कटरीना ने शाहरुख खान को किस किया था। यह शाहरुख का बड़े परदे पर डेब्यू किस था।
बता दें कि कटरीना ने इससे पहले रणबीर कपूर संग ब्रेकअप को लेकर भी बड़ा खुलासा किया था। कटरीना ने बताया था ‘मैं अपने ब्रेकअप को एक अच्छे निर्णय की तरह लेती हूं कहते हैं ना जो होता है अच्छे के लिए ही होता है, बस यही समझिए, क्योंकि मैंने खुद को बदलकर नये तरीके से सोचने की शुरुआत की है जो पूरी जिंदगी बना रहने वाला है, इसमें जिंदगी के कई रंग मुझे नजर आते हैं।’