राष्ट्रीय

शाहरुख व गौरी खान के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज

– किसान बता बंगले के लिए जमीन लेने का आरोप

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. खबर है कि मुंबई से २०० किलोमीटर दूर अलीबाग स्थित एक सामाजिक कार्यकर्ता ने आलीशान बंगले बनाने के लिए धोखाधड़ी से ज्यादा जमीन हासिल करने की शिकायत दर्ज करायी है। शिकायत में देजा वु फार्म्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सीईओ, कुछ अन्य अज्ञात लोग और नौकरशाहों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करायी गयी है। खबर के अनुसार अलीबाग स्थित समंदर किनारे स्थित शाहरुख का बंगला पांच बंगलों की जमीन को मिलाकर बनाया गया है। शाहरुख के बंगले में एक निजी हेलीपैड और स्विमिंग पूल भी हैं। शाहरुख खान पर आरोप है कि उन्होंने अलीबाग में खेती के लिए जमीन ली और उस पर बंगला बना लिया। शिकायतकर्ता सुरेंद्र धावले ने 11 जनवरी 2017 को मुंबई के खार पुलिस थाना में इसकी शिकायत की थी। धावले चाहते हैं कि इस मामले में शाहरुख एवं अन्य के खिलाफ आपराधिक धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया जाए।

हालांकि मुंबई पुलिस ने अभी तक इस मामले में एफआईआर नहीं दर्ज की है। जिस जमीन पर शाहरुख का बंगला है वो कथित तौर पर साल 2009 तक खेती की जमीन के रूप में दर्ज था। शाहरुख पर आरोप है कि उन्होंने गलत दावा किया कि संबंधित जमीन पर 1991 से पहले बना बंगला मौजूद था। नियमों के अनुसार खेती की जमीन पर 1991 से पहले बने बंगलों की मरम्मत करायी जा सकती है लेकिन उन पर नया निर्माण नहीं कराया जा सकता। शाहरुख पर ये आरोप भी है कि उन्होंने अपने बंगले को बड़ा बनाने के लिए खुद को किसान बताकर और जमीन खरीदी थी। जानकारी के अनुसार शाहरुख खान ने 2005-06 में देजा वु कंपनी को 8.4 करोड़ रुपये का असुरक्षित कर्ज दिया था। गौरी खान की नजीदकी रिश्तेदार कंपनी के निदेशक हैं। 

Related Articles

Back to top button