अजब-गजबटॉप न्यूज़फीचर्डमनोरंजन

शाहरूख खान ने की PM मोदी की ‘मेक इन इंडिया’ पहल की सराहना

images (7)मुंबई: अभिनेता शाहरुख खान ने केंद्र सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम की सराहना करते हुए उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सर्वाधिक महत्वपूर्ण पहल बताया, जिससे देश में रोजगार पैदा हो रहे हैं।

शाहरुख ने पत्रकारों से कहा, ‘मेक इन इंडिया संभवत: हमारे सम्माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक सबसे अधिक महत्वपूर्ण पहल है, जो भारत और विदेशों में कंपनियों को हमारे अपने देश में और हमारी जमीन पर उत्पाद बनाने के लिए प्रेरित करती है और इस तरह रोजगार निर्माण, कौशल विकास करती है।’

50 वर्षीय शाहरुख भाजपा नेता शाइना एनसी की पुस्तक ‘मूवर्स एंड मेकर्स’ के विमोचन के मौके पर बोल रहे थे। यह पुस्तक ‘मेक इन इंडिया’ पहल को समर्पित है।

शाहरुख ने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ के माध्यम से नए तकनीकी विस्तार कई पीढ़ियों के लिए लाभकारी होंगे। इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button