मनोरंजन
शाहिद कपूर के भाई ने साइन की तीसरी फिल्म
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/07/shahid-ishaan_s_650_051615073959.jpg)
शाहिद कपूर के भाई इशान खट्टर बिना किसी फिल्म रिलीज के ही इंडस्ट्री में पहचान बना चुके हैं. यही वजह है कि उनके खाते में तीन फिल्में आ चुकी हैं.
माजिद मजीदी की फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड और मराठी फिल्म सैराट के हिंदी रीमेक के बाद अब इशान को डायरेक्टर अभिषेक कपूर की एक फिल्म मिली है.
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में हार्दिक पंड्या ने बचाई भारत की लाज
हाल ही में एक इंटरव्यू में अभिषेक कपूर ने कन्फर्म किया कि केदारनाथ के बाद एक फिल्म करने वाले हैं. उन्होंने बताया कि इस फिल्म में एक डेब्यू एक्टर होगा. बता दें कि इस फिल्म के लिए इशान को फाइनल कर लिया गया है.
कुछ दिनों पहले इशान जाह्नवी के साथ आउटिंग के चलते सुर्खियों में आए थे. बॉलीवुड के ये नए सितारे प्रियंका चोपड़ा की फिल्म बेवॉच देखने साथ ही गए थे.