मनोरंजन

शाहिद कपूर ने खोला राज, क्‍यों नहीं जाना चाहते करीना के करीब

04_06_2016-shahhid_kareena4एजेंसी/ फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के ट्रेलर लॉन्च पर शाहिद और करीना काफी असहज महसूस कर रहे थे। जब स्टेज पर खड़े होने की बारी आई, तो शाहिद, आलिया भट्ट की बगल में खड़े हुए। शाहिद नहीं चाहते थे कि उनकी कोई फोटो करीना के साथ खींची जाए। हाल ही में एक रेडियो प्रोग्राम के दौरान जब शाहिद से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने स्वीकार किया कि वह करीना के साथ कोई फोटो नहीं खिंचवाना चाहते हैं।

शाहिद ने ऐसा करने की वजह भी बताई। उन्होंने कहा, ‘देखिए, अगर मैं और करीना साथ में फोटो खिंचवाते हैं, तो फिर इस पर ही बातें बननी शुरू हो जाएंगी। इन फोटोज के इर्दगिर्द ही खबरें पढ़ने को मिलेंगी। मुझे लगता है कि इससे फिल्म के प्रमोशन को नुकसान होगा। जहां तक मेरे और करीना के बीच दूरी या अजीब व्यवहार की बात है, तो ऐसा कुछ नहीं है। हम फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर भी एकदम सामान्य थे। लोगों को पता नहीं उस समय हमारे व्यवहार में क्या अलग नजर आया।’

‘उड़ता पंजाब’ की कहानी पंजाब में फैले ड्रग के कारोबार के इर्दगिर्द बुनी गई है। फिल्म की रिलीज डेट 17 जून है, लेकिन सेंसर बोर्ड ने फिल्म में दी गई गालियों पर आपत्ति जता दी है। ऐसे में मेकर्स फिल्म की रिलीज डेट आगे खिसका सकते हैं।

 

 

Related Articles

Back to top button