शाहीन बाग: गोली चलाने के बाद कपिल बोला- यहां सिर्फ हिंदुओं की चलेगी
दिल्ली के शाहीन बाग में धरने पर बैठी भीड़ पर तीन दिन में दूसरी बार फायरिंग करने की कोशिश की गई। शनिवार को प्रदर्शन स्थल से करीब 150 मीटर दूर पुलिस बेरिकेड के पास एक युवक ने सांप्रदायिक नारेबाजी करते हुए हवा में दो गोलियां चलाईं। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी।
फायरिंग करते ही वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और सीआरपीएफ के जवानों ने युवक को दबोच लिया और सरिता विहार थाने ले गए। उसके पास से एक अवैध पिस्टल मिली है। उधर, घटना के बाद शाहीन बाग में अफरातफरी का माहौल बन गया और लोगों की भारी भीड़ जुट गई।
उत्तेजित भीड़ ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और राष्ट्र गान गाकर अपना विरोध जताया। एहतियात के तौर पर शाहीन बाग में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस के मुताबिक, फायरिंग करने वाले आरोपी की पहचान पूर्वी दिल्ली के दल्लूपुरा गांव निवासी कपिल गुर्जर के रूप में की गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कपिल शनिवार शाम बेरीकेड के पास पहुंचा और ‘जय श्रीराम’, ‘हिंदू राष्ट्र जिंदाबाद’, ‘हमारा देश हिंदू राष्ट्र है’ जैसे नारे लगाने लगा। उसने ‘हमारे देश में और किसी की नहीं चलेगी, सिर्फ हिंदू की चलेगी’ कहा और किसी के कुछ समझने से पहले ही पिस्टल निकालकर हवा में दो गोलियां चला दीं। इससे पहले कि प्रदर्शन में मौजूद लोग कपिल के पास पहुंचते, पुलिस व सुरक्षा कर्मियों ने उसे काबू कर लिया। उसे कार में बिठाकर सरिता विहार थाने लाया गया। घटनास्थल से दो खोखे बरामद हुए हैं। दक्षिणपूर्व दिल्ली के पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिस्वाल के मुताबिक, फिलहाल कपिल से पूछताछ की जा रही है।
शाहीन बाग प्रदर्शन के खिलाफ तीसरी वारदात
शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के खिलाफ यह तीसरी वारदात है। बृहस्पतिवार को भी प्रदर्शनकारियों के जामिया से राजघाट तक पैदल मार्च निकालने के दौरान जेवर निवासी नाबालिग लड़के ने भीड़ पर गोली चला दी थी। इस घटना में एक युवक घायल हो गया था। इससे करीब एक सप्ताह पूर्व शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों के बीच एक स्थानीय ठेकेदार हाजी लुकमान पिस्टल लेकर घुस गया था। उसने गाली-गलौज करते हुए महिलाओं को प्रदर्शन खत्म करने की धमकी दी थी।