भोपाल : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को पार्टी के कोर ग्रुप के सदस्यों, प्रदेश पदाधिकारियों, सांसदों, विधायकों और जिला अध्यक्षों की संयुक्त बैठक में कहा कि भारतीय जनता पार्टी पांच-दस नहीं, बल्कि 50 साल के लिए सत्ता में आई है, और यह भाव कार्यकर्ताओं के भीतर होना चाहिए, तभी देश में आमूलचूल परिवर्तन हो पाएगा.
जानिये क्या कहता है शनिवार का आपका राशिफल, दिनांक – 19 अगस्त 2017
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश प्रवास पर आए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बैठक में कहा कि संगठन के कार्यकर्ताओं को अब आराम करने का अधिकार नहीं है, इस राष्ट्र में आमूलचूल सकारात्मक परिवर्तन देखने के लिए हमें बिना थके, बिना रुके अपनी दिशा में आगे बढ़ते रहना होगा.हम सत्ता में 5-10 साल के लिए नहीं, कम से कम 50 साल के लिए आए हैं. इस मानस के साथ ही हम इस राष्ट्र में एक व्यापक परिवर्तन कर पाएंगे.
… जब जापानी सैनिकों ने चीन में घुसकर मचाई थी तबाही
बता दें कि 2014 की केंद्र में मिले पूर्ण बहुमत पर असंतोष व्यक्त करते हुए अमित शाह ने कहा कि हमें इससे बहुत आगे जाना है.स्मरण रहे कि अभी बीजेपी के 330 सांसद और 1387 विधायक हैं.राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक और कामरूप से कच्छ तक हर बूथपर भाजपा हो. देश ने हमारे ऊपर बहुत भरोसा किया है, इसलिए हमें भी अपने नागरिकों के भरोसे पर खरा उतरना है. शाह ने सभी को नसीहत दी कि बैठक की बात बाहर नहीं जानी चाहिए. वहीं शाम को समन्वय भवन में आयोजित ‘नया भारत मंथन’ कार्यक्रम में शाह ने कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र नहीं होने की बात कहते हुए कांग्रेस को निशाने पर लिया.
इस मौके पर मंच पर संगठन महामंत्री रामलाल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश संगठन प्रभारी डॉ. विनय सहस्रबुद्धे, केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर, थावरचंद गहलोत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, अनिल जैन और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमारसिंह चौहान मौजूद थे.