अन्तर्राष्ट्रीय
शाह महमूद कुरैशी का बड़ा दावा, पाकिस्तान को अलग – थलग करने में नाकाम रहा भारत

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने दावा करते हुए कहा है कि भारत, पाकिस्तान को कूटनीतिक रूप से अलग-थलग करने की अपनी कोशिशों में नाकाम हो गया है। संसद में बुधवार को कुरैशी ने दावा किया है कि भारत ने कई बार अन्य देशों के साथ पाकिस्तान के राजनयिक संबंधों को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया है।

उन्होंने कहा कि यह भारत का असंतोष ही है कि, दुनिया के कई देश पाकिस्तान के साथ परस्पर व्यापारिक संबंध स्थापित करना चाहते हैं। कुरैशी ने पाकिस्तान की राजनयिक कामयाबी का दावा ऐसे वक़्त में किया है जब सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान आर्थिक और रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए शनिवार को पाकिस्तान के दौरे पर आने वाले हैं।