टॉप न्यूज़फीचर्डस्पोर्ट्स

शिकायत के बाद नाइकी ने हटाई उत्तेजक ड्रेस

tennis_dresses_25_06_2016एजेंसी/ लंदन। खेल उत्पाद बनाने वाली शीर्ष कंपनी नाइकी ने विम्बल्डन से अपनी टेनिस ड्रेस वापस बुलाने का निर्णय लिया, जिन्हें सोमवार से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में महिला खिलाड़ियों द्वारा पहना जाना था।

इन पोशाखों को लेकर शिकायत की गई थी कि यह बहुत चुस्त और पारदर्शी हैं। कंपनी के प्रतिनिधियों को मुख्य ड्रॉ में खेल रही करीब 20 खिलाड़ियों ने शिकायत की थी और उन्होंने अपनी ड्रेस में सुधार करने के लिए भेज दिया था।

उनका कहना था कि खेलने के दौरान यह ड्रेस कमर के ऊपर हो जाती है और उसे पहनकर खेलने में परेशानी हो रही है। इस ड्रेस की कीमत 75 पाउंड है।

उन्होंने नाइकी को लिखा विम्बल्डन के नियमों के अनुसार कृपया आपके ड्रेस में थोड़ा सुधार करें। क्या आप उन्हें नाइकी विम्बल्डन हाउस पर ला सकते हैं। यह बहुत जरूरी है।

क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के दौरान भी महिला खिलाड़ियों को इसमें आननफानन में जरूरी सुधार करना पड़े थे।विम्बल्डन में वैसे ही ड्रेस को लेकर सख्त नियम हैं।

Related Articles

Back to top button