व्यापार
शिकायत के बाद हुंडई ने वापस बुलाई अपनी 7,657 इयॉन कारें
नई दिल्ली : देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने एंट्री मॉडल की जनवरी 2015 में बनाई गई अपनी 7,657 इयॉन कारें वापस मंगाई है.दरअसल इन कारों के क्लच और बैटरी केबल में गड़बड़ी पाई गई थी.
अब कंपनी इन्हें ग्राहकों से वापस लेकर मुफ्त में ठीक करेगी. इन कारों को वापस बुलाने के लिए हुंडई कम्पनी ने सेवा अभियान शुरू कर दिया है. कम्पनी की ओर से ग्राहकों को सिलसिलेवार बुलाया जाएगा.
कम्पनी ने बताया कि ग्राहकों को अपनी शिकायत वाली कार को कंपनी के अधिकृत डीलर के पास लेकर जाना होगा. जहाँ कार की जांच कि जाएगी. अगर कोई खामी पाई जाती है तो डीलर के वर्कशॉप में इसे ठीक किया जाएगा. इसके बाद कार को वापस उसके मालिक को लौटा दिया जाएगा.