शिकोहाबाद के ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार, अब तक पड़ा सिर्फ एक वोट

उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जनपद की शिकोहाबाद विधानसभा क्षेत्र में विकास का मुद्दा एक बार फिर वोटों पर भारी पड़ गया. यहां दो गांवों के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है. अभी तक सिर्फ एक ही वोट पड़ा है.
आलम यह है कि ग्रामीण यहां वोट डालने तक नहीं गए. इन लोगों का कहना है कि नेता आते हैं और विकास का वादा करके चले जाते हैं. लेकिन यही नेता चुनाव जीतने के बाद कभी लौटकर पीछे झांकने तक नहीं आते हैं . ऐसे में वोट देने से क्या फायदा?
बता दें कि विकास के मुद्दे को लेकर शिकोहाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांव नगला कोठी और सलेमपुर गांवके ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है. लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग नहीं ले रहे ग्रामीण राम प्रकाश का कहना है कि उनके क्षेत्र से आज तक जितने भी विधायक हुए वे सभी सिर्फ आश्वासन देकर चले जाते हैं. उन्होंने कहा कि सड़कें टूटी हुई हैं, लेकिन इनका इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है. उन्होंने कहा कि बारिश के दिनों में सड़कों पर पानी भर जाने के कारण गांव में लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है.
वहीं एक दूसरे ग्रामीण हरिओम की मानें तो उनके इलाके की सड़कें अब तक पक्की नहीं हो पाई हैं. इसके अलावा गांव में बिजली और पानी अलग ही समस्या है जिससे ग्रामीण परेशान हैं. उन्होंने कहा कि नेता आते हैं और वोट के नाम पर आश्वासन देकर चले जाते हैं. इसके बाद किसी को नहीं पड़ी होती कि शिकोहाबाद विधानसभा के ग्रामीण किस हाल में हैं और कैसे अपना जीवन यापन कर रहे हैं.
जोनल मजिस्ट्रेट राकेश कुमार ने कहा कि अभी तक फिरोजाबाद जनपद की शिकोहाबाद विधानसभा क्षेत्र में बस एक ही वोट पड़ा हैं. उन्होंने ग्रामीणों से इस संबंध में चर्चा कर उन्हें समझाने की बात कही है.
पहले चरण में दोपहर 1.00 बजे तक करीब 40 फीसदी मतदान
- आगरा: 40%
- एटा: 41%
- हापुड़: 43.33%
- अलीगढ: 38.14%
- हाथरस: 39.6%
- गाजियाबाद: 38.4%
- मथुरा: 41%
- मेरठ: 41.50%
- शामली: 46%
- बुलंदशहर: 41.7%
- फिरोजाबाद: 36%
- कासगंज: 37%
- हापुड़: 43.33%
- बागपत: 35.7%
- नोएडा: 39 %
- मुजफ्फरनगर: 42%