राष्ट्रीय

शिक्षकों के 1100 पदों पर होगी भर्ती

jobs_1462251294यूपी के सहायता प्राप्त डिग्री कालेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की एक और भर्ती के लिए तैयार हो जाइए। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।
इसके लिए बस सदस्यों की नियुक्ति का इंतजार है। सदस्यों की तैनाती के बाद पुरानी भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने के साथ नए पदों के लिए विज्ञापन निकालने की भी तैयारी है। 1099 पद के लिए तो अधियाचन भी मिल चुका है। पदों की संख्या और बढ़ सकती है।

आयोग में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1652 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू है। हालांकि सदस्यों के पद रिक्त होने की वजह से लिखित परीक्षा के बाद नौ महीने से प्रक्रिया ठप है। आयोग की ओर से पिछले साल जुलाई में 1652 पदों के अलावा असिस्टेंट प्रोफेसर की एक और भर्ती की घोषणा की गई थी।

इसके लिए प्रदेश के सभी कालेजों से रिक्त पदों का विवरण भी मांगा गया था। भर्ती 2200 से अधिक पदों पर होनी थी, लेकिन अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति रद्द होने की वजह से इसकी प्रक्रिया भी आगे नहीं बढ़ पाई। अब आयोग में अध्यक्ष की नियुक्ति हो गई है।

प्रभात मित्तल की अध्यक्ष पर नियुक्ति के साथ पूर्व में विज्ञापित 1652 पदों की भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा नई भर्ती की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। प्रभात मित्तल ने बताया कि  1099 पदों के लिए अधियाचन आयोग को मिल गया है।

और पदों की जानकारी मांगी गई है। उन्होंने बताया कि आयोग में सदस्यों की नियुक्ति भी एक सप्ताह में हो जाएगी। इसके बाद नए पदों के लिए नोटिफिकेशन कर दिया जाएगा।

मुक्त विवि में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू
– उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विश्वविद्यालय में आधा दर्जन विद्या शाखा के निदेशक (प्रोफेसर) और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद खाली हैं। इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कुलपति प्रोफेसर एमपी दुबे ने बताया कि कार्यपरिषद की मंजूरी के बाद नोटिफिकेशन का आदेश दे दिया गया है।

Related Articles

Back to top button