शिक्षकों के 1100 पदों पर होगी भर्ती
आयोग में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1652 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू है। हालांकि सदस्यों के पद रिक्त होने की वजह से लिखित परीक्षा के बाद नौ महीने से प्रक्रिया ठप है। आयोग की ओर से पिछले साल जुलाई में 1652 पदों के अलावा असिस्टेंट प्रोफेसर की एक और भर्ती की घोषणा की गई थी।
इसके लिए प्रदेश के सभी कालेजों से रिक्त पदों का विवरण भी मांगा गया था। भर्ती 2200 से अधिक पदों पर होनी थी, लेकिन अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति रद्द होने की वजह से इसकी प्रक्रिया भी आगे नहीं बढ़ पाई। अब आयोग में अध्यक्ष की नियुक्ति हो गई है।
और पदों की जानकारी मांगी गई है। उन्होंने बताया कि आयोग में सदस्यों की नियुक्ति भी एक सप्ताह में हो जाएगी। इसके बाद नए पदों के लिए नोटिफिकेशन कर दिया जाएगा।
मुक्त विवि में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू
– उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में अध्यापकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विश्वविद्यालय में आधा दर्जन विद्या शाखा के निदेशक (प्रोफेसर) और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद खाली हैं। इन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कुलपति प्रोफेसर एमपी दुबे ने बताया कि कार्यपरिषद की मंजूरी के बाद नोटिफिकेशन का आदेश दे दिया गया है।