लखनऊ। शिक्षक दिवस पर राजधानी के स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। राजधानी के कई स्कूलों में प्रधानमंत्री के अभिभाषण कार्यक्रम के सीधे प्रसारण का विशेष प्रबंध किये गये थे। वीआईपी रोड, आलमबाग स्थित लखनऊ विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में शिक्षक दिवस के अवसर पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्व0 डा. राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर कालेज के प्रिसिपल सी0बी0 बाजपेई ने बच्चों को सम्बोधित करते हुये कहा कि हर व्यक्ति जो हमें उत्तम जीवन के लिये ज्ञान देता है वह हमारा गुरू होता है और वह सर्वदा पूज्य होता है। गुरू द्वारा दिखाये गये सद्मार्ग पर चलने से ही हम अपने जीवन में सफल हो सकते हैं। इस अवसर पर कालेज के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम बहुत मोहक ढंग से प्रस्तुत किये। इस अवसर पर कालेज प्रबंधन ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया। अम्बर गंज स्थिति एवीज कान्वेंट स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर स्कूल में शिक्षको के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया बच्चों ने टीचर्स को अलग अलग गिफ्ट भेंट किये स्कूल मैनेजमेंट की ओर से बेस्ट टीचर अवार्ड दिया गया जुबैदा रफत को बेस्ट कार्डीनेशन संध्या सक्सेना को बेस्ट सपोर्टिंग एवं कुमारी शगुफ्ता आलम को बेस्ट रिसेप्शन का अवार्ड से सम्मानित किया गया समारोह के मुख्या अतिथि डॉ एसएफ़ इमाम ने सभी टीचर्स एवं प्रधानाचार्या मसर्रत फखरूल के द्वारा किये गये शिक्षा क्षेत्र में कार्य की सराहना की।