उत्तर प्रदेशफीचर्डलखनऊ

शिक्षामित्रों के लिए बड़ी खुशखबरी,बकाया वेतन देने का शासनादेश जारी

download (7)दस्तक टाइम्स/एजेंसी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने क्रिसमस से पहले उत्तर प्रदेश के 1.36 लाख शिक्षामित्रों को एक बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार ने बीते तीन महीने से वेतन से वंचित शिक्षामित्रों को उनका बकाया वेतन देने का शासनादेश जारी किया है। आपको बता दें कि हाईकोर्ट के फैसले के बाद से ही शिक्षामित्रों का वेतन रुका हुआ था। शासन ने शिक्षामित्रों को उनके बकाया वेतन व अन्‍य अवशेष देयों का भुगतान तत्‍काल करने का आदेश दिया है।मंगलवार को न्याय विभाग से सकारात्मक राय मिलने बाद देर शाम बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव आशीष कुमार गोयल ने आदेश जारी कर दिया गया वही मुख्य महाधिवक्ता ने शिक्षामित्रों को वेतन जारी करने के संबंध सहमति दे दी थी। अब शिक्षामित्रों को सितम्बर, अक्टूबर का वेतन एरियर के रूप में नवम्बर के वेतन के साथ दिया जाएगा वहीं यदि वेतन मिलने में एक हफ्ते का समय लगा तो दिसम्बर का वेतन भी साथ ही मिलेगा। इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा 12 सितम्बर को शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द होने के बाद उनके वेतन पर रोक लग गई थी।7 दिसम्बर को सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस फैसले पर रोक लगाने के बाद से उन्हें वेतन दिए जाने की कार्रवाई चल रही थी। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र शाही ने राज्य सरकार को बधाई देते हुए कहा है कि अब सरकार का दायित्व है कि बचे हुए 77 हजार शिक्षामित्रों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन भी जल्द कर उनका भी वेतन जारी करे।

Related Articles

Back to top button